Weather Update 23 March: मार्च का महीना ख़त्म होने को है, उसी तरह मौसम में धीरे-धीरे गर्मी का असर दिखने लगा है। बीते दिन बहुत से राज्यों में गर्मी का प्रकोप दिखा, वही आज के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम हल्का ठंडा रहने की संभावना है। आइए विस्तार में जानते हैं आज देशभर के मौसम का हाल…
दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेंगे बादल, चलेंगी ठंडी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बता दें कि IMD विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में बादल बने रह सकते हैं और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
इस राज्य में आंधी-तूफान की चेतावनी
कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने झारग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, पुरुलिया, हुगली और हावड़ा में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। इसके साथ ही बीरभूम, मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिलों में तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी आशंका है। अगले दो दिनों में राज्य में तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आ सकती है।
तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
वही अगर तेलंगाना के मौसम की बात करें तो IMD ने 24 मार्च तक आंधी, ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। उन्होंने ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
उत्तर प्रदेश का अचानक बदला मौसम
प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को दोपहर अचानक बारिश दर्ज की गई। बता दे कि इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं, जिससे मौसम सुहावना हो गया। हालांकि, आज के मौसम की बात करें तो आज मौसम साफ रहने और तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। वहीं मौसम विबाहग के अनुसार 23 से 28 मार्च तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा तथा कहीं भी बारिश या तेज हवाएं चलने की चेतावनी नहीं है।
पंजाब और चंडीगढ़ में मौसम शुष्क रहने की संभावना
आगामी सप्ताह में पंजाब और चंडीगढ़ में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, 24 मार्च की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, जो पश्चिमी हिमाचल क्षेत्र को प्रभावित करेगा।