Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi Elections : दिल्ली ही नहीं कल इस राज्य में भी सरकारी छुट्टी… जानिए क्या रहेगा खुलेगा और क्या बंद

नेशनल डेस्क : दिल्ली विधासभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अब बस 5 फरवरी यानी कल का इंतजार है। बता दें कि दिल्ली के सभी 70 सीटों के लिए मतदान एक चरण में होने है। वहीं चुनाव का रिजल्ट 8 फरवरी को जारी किया जाएगा। 5 फरवरी का दिन यह तय करेगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी। कांग्रेस, भाजपा और आप के आने से यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। हालांकि, आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है, जबकि कांग्रेस की सक्रियता ने केजरीवाल के लिए स्थिति को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है। ऐसे में हम आपको बता दें कि कल क्या-क्या खुला रहेगा और क्या बंद….

सरकार की ओर से छुट्टी का ऐलान

आपको बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है ताकि सभी लोग बिना किसी रुकावट के मतदान कर सकें। इस दिन सभी सरकारी और निजी दफ्तर, स्कूल और बैंक बंद रहेंगे। यह निर्णय मतदान प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए लिया गया है।

कौन-कौन सी सेवाएं खुली रहेंगी?

कौन-कौन सी जगहें रहेंगी बंद?

 

हरियाणा में भी छुट्टी

हरियाणा सरकार ने भी 5 फरवरी को छुट्टी घोषित की है ताकि हरियाणा के लोग, जो दिल्ली में रजिस्टर्ड वोटर हैं, मतदान में भाग ले सकें। इस तरह, दिल्ली में चुनावी दिन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और हर किसी को अपना वोट डालने का मौका मिलेगा।

Exit mobile version