WPL 2023, GGT vs DC, 9th Match: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को 10 विकेट से हराया, शेफाली वर्मा ने बनाए नाबाद 76 रन

महिला प्रीमियर लीग (WPL) का नौवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में दिल्ली और गुजरात की टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। दिल्ली ने तीन में से दो मैच जीते हैं। वहीं, गुजरात को तीन में एक मैच में.

महिला प्रीमियर लीग (WPL) का नौवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में दिल्ली और गुजरात की टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। दिल्ली ने तीन में से दो मैच जीते हैं। वहीं, गुजरात को तीन में एक मैच में जीत मिली है। गुजरात जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने बताया कि टीम में दो बदलाव हुए हैं। लॉरा वोल्वार्थ और जोर्जिया को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने एक बदलाव किया है। एलिस कैप्सी की जगह लॉरा हैरिस टीम में आई हैं।

महिला प्रीमियर लीग के नौवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को 10 विकेट से रौंद दिया। 106 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने 7.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। गुजरात ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। गुजरात की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन बनाए। जवाब मे दिल्ली ने 7.1 ओवर मे बिना किसी नुकसान के 107 रन बना लिए और यह मुक़ाबला अपने नाम कर लिया।

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, लॉरा हैरिस, मरिजान कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, तारा नौरिस।

गुजरात जाएंट्स: सब्बिनेनी मेघना, लॉरा वोल्वार्थ, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर।

————————————-

GGT 105/9 (20)

DCW 107/0 (7.1) Delhi Capitals Women won by 10 wkts

Player of the match = Marizanne Kapp

- विज्ञापन -

Latest News