महेंद्रगढ़ में पानी की समस्या को लेकर सिंचाई विभाग के कर्मचारी धरने पर बैठे, जल्द समाधान की मांग की

महेंद्रगढ़ क्षेत्र की जनता और किसानों को पानी देने वाले सिंचाई विभाग के कार्यालय एवं कॉलोनी में पानी नहीं है।

महेंद्रगढ़: क्षेत्र की जनता और किसानों को पानी देने वाले सिंचाई विभाग के कार्यालय एवं कॉलोनी में पानी नहीं है। पानी की वजह से सिंचाई विभाग के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को न तो ऑफिस और न ही घर पर पानी नसीब हो रहा है। इस संबंध में विभाग के कर्मचारी और अधिकारी आज सिंचाई विभाग के XEN अजेंद्र से मिले थे। लेकिन वहां कोई संतुष्टि पूर्ण जबाव नहीं मिला।

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि XEN ने उनके साथ बदतमीजी और गाली गलोच की है। रोष स्वरूप कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी काम छोड़कर धरने पर बैठ गए है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका धरना जारी रहेगा। विभाग के एसडीओ सुरेन्द्र जांगड़ा ने बताया कि नहर कॉलोनी के साथ-साथ कार्यालय में पीछे छह महीने से पानी की समस्या हो रखी है।

उन्होंने बताया कि कॉलोनी का बोर भी फेल हो गया है। जनस्वास्थ्य विभाग की पेयजल सप्लाई से पानी कॉलोनी में न के बराबर पहुंच रहा है। इस संबंध में वो SE से भी मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल लाइन के लिए वो जनस्वास्थ्य विभाग के XEN से भी मिल चुके हैं लेकिन मुख्य लाइन में पानी नहीं होने की वजह से पानी कॉलोनी में नहीं पहुंच रहा।

उन्होंने बताया कि वह स्वयं और जेई इस संबंध में XEN अजेंद्र से मिले थे तो उन्होंने बदतमीजी की और गाली गलोच भी की। उनकी इस बदतमीजी की वजह से सभी कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं। उनका यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता। उन्होंने बताया कि नहर कॉलोनी में लगभग 20 परिवार रह रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News