WPL 2023,RCB vs GG,16th Match: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लगातार दूसरी जीत, गुजरात को आठ विकेट से दी मात

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग का 16वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। छह मैचों में एक जीत हासिल करने वाली आरसीबी को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में जीत हासिल करनी होगी। वहीं, गुजरात जाएंट्स छह में.

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग का 16वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। छह मैचों में एक जीत हासिल करने वाली आरसीबी को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में जीत हासिल करनी होगी। वहीं, गुजरात जाएंट्स छह में दो मैच जीते हैं। वह जीत के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को मजबूत करना चाहेगी। गुजरात जाएंट्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टीम में एक बदलाव किया। मानसी जोशी को टीम से बाहर किया गया है। उनके स्थान पर सब्बिनेनी मेघना की वापसी हुई है। आरसीबी की बात करें तो स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को इस मैच से बाहर रखा गया है। प्रीति बोस को उनके स्थान पर टीम में रखा गया।

आरसीबी ने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है। उसने 27 गेंद शेष रहते ही आठ विकेट से मैच को जीत लिया। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 15.3 ओवर में दो विकेट पर 189 रन बना लिए। उसके लिए सोफी डिवाइन ने 36 गेंद पर 99 रन की विस्फोटक पारी खेली। डिवाइन ने नौ चौके और आठ छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 275 का रहा। स्मृति मंधाना ने 31 गेंद पर 37 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। हीथर नाइट ने 15 गेंद पर 22 और एलिस पैरी ने 12 गेंद पर 19 रन बनाकर मैच को समाप्त किया। दोनों बल्लेबाज नाबाद रहीं।

Playing-11 of both the teams:-

Royal Challengers Bangalore: सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिस पैरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कसात, मेगन शुट, आशा शोभना, प्रीति बोस।

Gujarat Giants: सोफिया डंकली, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, सब्बिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी।


GGT 188/4 (20)

RCBW 189/2 (15.3)  RCB Women won by 8 wkts

Player of the Match = Sophie Devine

 

- विज्ञापन -

Latest News