DGP गौरव यादव के आदेशों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 110 संदिग्ध स्थानों पर छापामारी

चंडीगढ़ : पंजाब को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से चल रही मुहिम के दौरान पंजाब पुलिस ने देश विरोधी और समाज विरोधी तत्वों से जुड़े 110 से अधिक स्थानों पर व्यापक घेराबंदी करके सर्च आपरेशन किया। डीजीपी गौरव यादव के आदेशों पर राज्य भर के सभी जिलों में एक ही समय छापेमारी की गई। इस.

चंडीगढ़ : पंजाब को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से चल रही मुहिम के दौरान पंजाब पुलिस ने देश विरोधी और समाज विरोधी तत्वों से जुड़े 110 से अधिक स्थानों पर व्यापक घेराबंदी करके सर्च आपरेशन किया। डीजीपी गौरव यादव के आदेशों पर राज्य भर के सभी जिलों में एक ही समय छापेमारी की गई। इस आप्रेशन के बारे और ज्यादा जानकारी देते हुए एडीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि सभी पुलिस कमिश्नरों और एसएसपी को इन छापों की निजी तौर पर निगरानी करने और अपेक्षित संख्या में पुलिस टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए थे जिससे छापेमारी एक ही समय की जा सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में गिरμतार किए गैंगस्टरों और आपराधियों से पूछताछ के उपरांत किए खुलासों के बाद छापेमारी की योजना बनाई गई थी।

बता दें कि देश-विरोधी और समाज विरोधी तत्वों के संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी करने के लिए पंजाब पुलिस की 110 पार्टियों (जिनमें 1000 से अधिक पुलिस मुलाजिमों) को शामिल किया गया था। एडीजीपी शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीमों ने घरों और अन्य स्थानों पर बारीकी से तलाशी की और मोबाइल फोनों व अन्य इलैक्ट्रानिक उपकरणों से डाटा भी इकट्ठा किया है, जिसको फारैंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

एडीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि आगे जांच के लिए कुछ व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया है और उनके कब्जे में से संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है व उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने हथियार लाइसैंसों की भी जांच की है और हथियारों की सोर्सिंग के बारे भी पूछताछ की है। इसके अलावा आगे जांच के लिए विदेश आधारित पारिवारिक सदस्यों की यात्रा के विवरण, विदेश से बैंकों के लेन-देन और वैस्टर्न यूनियन और जायदाद के विवरण इकठ्ठा किए हैं।

- विज्ञापन -

Latest News