आज फिर बंद रहेंगे राज्य के कॉलेज, कल रोष रैली निकाल DC को सौंपा जाएगा ज्ञापन

लुधियाना: नान गवर्नमैंट एडेड कॉलेजमैनेजमैंट फैडरेशन (एन.जी.सी.एम.एफ), प्रिंसिपल एसोसिएशन, पंजाब चंडीगढ़ कॉलेज टीचर यूनियन (पी.सी.सी.टी.यू) और अन एडेड प्राइवेट कॉलेज की संयुक्त ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा मांगों को लेकर आप सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया जा रहा है जिसके चलते 15 फरवरी को सभी कॉलेज बंद रहेंगे व अध्यापक और मैनेजमेंट गेट रैली.

लुधियाना: नान गवर्नमैंट एडेड कॉलेजमैनेजमैंट फैडरेशन (एन.जी.सी.एम.एफ), प्रिंसिपल एसोसिएशन, पंजाब चंडीगढ़ कॉलेज टीचर यूनियन (पी.सी.सी.टी.यू) और अन एडेड प्राइवेट कॉलेज की संयुक्त ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा मांगों को लेकर आप सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया जा रहा है जिसके चलते 15 फरवरी को सभी कॉलेज बंद रहेंगे व अध्यापक और मैनेजमेंट गेट रैली कर विरोध जाएंगे। पी.सी.सी.टी.यू के लुधियाना जिला प्रधान डा. चमकौर सिंह ने बताया कि वीरवार को सभी कालेज प्रबंधक, अध्यापक मिल कर रोष रैली निकालेंगे और डी.सी. को ज्ञापन देंगे।

डा. चमकौर सिंह ने बताया कि पंजाब के कॉलेज और यूनिवर्सिटी यू.जी.सी. के तहत आते है और यू.जी.सी के मुताबिक प्रोफैसर्स की रिटायरमैंट की सीमा 60 साल है, जिनको पंजाब सरकार 58 कर रही है, पंजाब सरकार की तरफ से दाखिला पोर्टल का विरोध किया जा रहा है, जिसका फायदा प्राइवेट यूनिवर्सिटियों और कालेजों को होगा। उन्होंने बताया कि पंजाब के एडेड कालेजों में एडेड स्टाफ को सरकार की तरफ से 95 फीसदी ग्रांट दी जाती है, पर नई 1925 पोस्ट पर काम कर रहे प्रोफैसर्स की ग्रांट सरकार ने 75 फीसदी कर रही है, जिसके चलते एडेड कालेजों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है और प्रोफैसर्स को वेतन मिलना मुश्किल हो रहा है। इसी के तहत 15 फरवरी को लुधियाना के सभी कालेज बंद करके गेट रैली की जाएगी और 16 फरवरी को रोष रैली निकाली जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News