विज्ञापन

Heart Attack आने के पहले दिखने लगते है ये 5 लक्ष्ण, इन जगहों पर होता है दर्द… जानें कैसे बचाई जा सकती है जान

Heart Attack Symptoms ; नेशनल डेस्क : हार्ट अटैक कभी भी किसी को अचानक से नहीं आता है। इसके लक्ष्ण पहले से ही दिखने लगते है। हमारे देश में पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे है। अगर हमें हार्ट अटैक के बारे में या उसके लक्ष्ण पहले.

- विज्ञापन -

Heart Attack Symptoms ; नेशनल डेस्क : हार्ट अटैक कभी भी किसी को अचानक से नहीं आता है। इसके लक्ष्ण पहले से ही दिखने लगते है। हमारे देश में पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे है। अगर हमें हार्ट अटैक के बारे में या उसके लक्ष्ण पहले से सही समय पर पता हो जाए तो हम इसका इलाज करा सकते है। यदि इन लक्षणों को नजरअंदाज किया जाए, तो स्थिति गंभीर हो सकती है। हार्ट अटैक से पहले शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द महसूस होता है। आइए जानते हैं हार्ट अटैक आने से पहले शरीर के किन हिस्सों में दर्द हो सकता है…

बाएं हाथ में दर्द

आपको बता दें कि हार्ट अटैक से पहले बाएं हाथ, कंधे या बांह में दर्द महसूस हो सकता है। कभी-कभी यह दर्द गर्दन, जबड़े या पीठ तक भी फैल सकता है। यह लक्षण पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में अधिक आम पाया जाता है। अगर इस तरह के संकेत दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

गर्दन और जबड़ों में दर्द

वहीं अन्य मामलों में देखा जाए तो हार्ट अटैक से पहले गर्दन और जबड़ों में दर्द या दबाव महसूस होता है। यह लक्षण विशेष रूप से महिलाओं और बुजुर्गों में अधिक दिखाई देता है। गर्दन के पास सामान्य खिंचाव या दर्द महसूस हो सकता है, जिसे लोग हल्का दर्द समझकर नजरअंदाज कर सकते हैं।

पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द

पीठ के ऊपरी हिस्से में अचानक जलन या चुभन जैसा दर्द हार्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं। यह दर्द आमतौर पर महिलाओं में अधिक देखा जाता है। अगर ऐसा दर्द महसूस हो तो इसे हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

सीने में दर्द या जकड़न

इसके साथ ही हार्ट अटैक से पहले सीने में दर्द और जकड़न महसूस होना सबसे आम लक्षण है। यह दर्द हल्का या तीव्र हो सकता है, और मरीज को सीने के बीचों-बीच भारीपन, जलन, दबाव या कसाव जैसा महसूस हो सकता है। यह संकेत बताता है कि दिल को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है।

पेट में दर्द और गैस जैसी उलझन

कुछ लोगों को हार्ट अटैक आने से पहले पेट में भारीपन, जलन, उल्टी जैसा मन, या गैस जैसी समस्या महसूस होती है। लोग इसे एसिडिटी या पेट की समस्याओं का सामान्य लक्षण समझकर अनदेखा कर सकते हैं। अगर पेट में असामान्य दर्द महसूस हो, तो इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से संपर्क करें।

हार्ट अटैक से पहले शरीर में इन लक्षणों का दिखाई देना गंभीर संकेत हो सकता है। इसलिए यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण महसूस हो, तो तुरंत चिकित्सा सहायता प्राप्त करें। समय रहते इलाज कराने से हार्ट अटैक की गंभीरता को कम किया जा सकता है और जीवन बचाने के अवसर बढ़ सकते हैं।

Latest News