Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

One Nation, One Election : JPC बनाने की प्रक्रिया शुरू,किरण रिजिजू ने सभी दलों से मांगे नाम

नई दिल्ली : संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने  वन नेशन, वन इलेक्शन (एक देश, एक चुनाव) के लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। जेपीसी समिति के गठन करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से समिति के लिए नाम मांगे गए हैं। बता दें कि इस मुद्दे पर चर्चा करने और सिफारिशें करने के लिए जेपीसी समिति का गठन किया जाएगा। वन नेशन, वन इलेक्शन का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और व्यवस्थित बनाना है।

अंबेडकर का सम्मान और कांग्रेस पर आरोप

दरअसल, मंत्री किरेन रिजिजू ने इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान और सम्मान पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “हमने हमेशा बाबा साहेब का सम्मान किया है और उनकी याद में कई स्मारक भी बनवाए हैं।” साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी ने अंबेडकर के साथ छल किया है। रिजिजू के अनुसार, कांग्रेस ने अंबेडकर की विचारधारा और उनके योगदान को सही तरीके से सम्मानित नहीं किया। अपडेट जारी है…

Exit mobile version