पानीपत: देश में गोल्डन बॉय के नाम से प्रसिद्ध ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। साल 2023 की शुरूआत नीरज चोपड़ा के लिए बेहद शानदार रही। नीरज ने बीते रोज दोहा डायमंड लीग में गोल्ड जीतकर एक बार फिर से खुद को साबित किया है। दोहा में चल रही प्रतियोगिता में मेंस जैवलिन थ्रो के फाइनल में पहले ही प्रयास में नीरज ने 88. 67 मीटर जैवलिन थ्रो फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा का कड़ा मुकाबला ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता चेकअप के बीच देखने को मिला मुकाबले की रोचकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों की हार जीत का अंतर महज 0.04 मीटर रहा।
डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज के परिवार और गांव खंडरा में खुशी का माहौल है।नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि नीरज लगातार अच्छी परफॉर्मेंस दे रहे हैं 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक के मद्देनजर 2023 का सीजन नीरज चोपड़ा के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। उन्होंने बताया कि नीरज से बात हुई है जिस पर नीरज ने उन्हें बताया कि उनकी तैयारी अच्छी चल रही है और उनका पूरा ध्यान खेल की तरफ है।
वही नीरज के पिता सतीश का कहना है कि नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीतकर देश और गांव का नाम रोशन किया है। उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।गांव के युवा दीपक ने कहा कि नीरज चोपड़ा की सफलता से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और खेलों की तरफ उनका रुझान और अधिक बढ़ेगा।