दिल्ली के लोगों को धन्यवाद और आभार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद अपने भाषण की शुरुआत “यमुना मैया की जय” के नारे से की। यह शब्द न केवल धार्मिक भावनाओं को दर्शाते हैं, बल्कि दिल्लीवासियों के साथ पीएम मोदी के गहरे जुड़ाव और प्रेम को भी व्यक्त करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों में सुकून और उत्साह दोनों ही हैं। उत्साह उनकी विजय का है और सुकून दिल्ली को आपदा से मुक्त करने का है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने दिल्लीवासियों के नाम एक पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने प्रार्थना की थी कि 21वीं सदी में बीजेपी को सेवा का अवसर दिया जाए। उनका मुख्य उद्देश्य था दिल्ली को विकसित देश की विकसित राजधानी बनाने के लिए बीजेपी को मौका देना।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज दिल्ली में, दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है। उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को AAP-दा से मुक्त कराने का है…”#DelhiElections2025 pic.twitter.com/oksFLt8iJo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
दिल्लीवासियों के प्रति आभार
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली ने उन्हें दिल खोलकर प्यार दिया है। वे दिल्लीवासियों को विश्वास दिलाते हैं कि इस प्यार को वे सवा गुना करके विकास के रूप में लौटाएंगे। पीएम मोदी का यह बयान दर्शाता है कि दिल्लीवासियों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए बीजेपी और प्रधानमंत्री प्रतिबद्ध हैं और वे पूरी कोशिश करेंगे कि दिल्ली का विकास और समृद्धि की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़े। अपडेट जारी है…