नेशनल डेस्क : देश में गाड़ियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। चाहे सरकार कितनी भी सड़कें क्यों न बना दे, लेकिन जब भी हम सड़क पर अपनी गाड़ी लेकर चलते हैं, तो अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस बढ़ते ट्रैफिक के बीच कई बार हमसे जाने-अनजाने में छोटी-मोटी गलतियां हो जाती हैं। गलतियों से बचने और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अब सरकार ने सड़कों पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। इन कैमरों की मदद से यदि आप कोई गलती करते हैं, तो वह तुरंत कैमरे में कैद हो जाती है। इसके बाद, बिना किसी पुलिसकर्मी की मौजूदगी के, आपका ई-चालान कट जाता है।
पूरी तरह से ऑटोमेटिक सिस्टम होता…
बता दें कि यह पूरी तरह से ऑटोमेटिक सिस्टम होता है। जब कैमरे द्वारा आपके वाहन के ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का पता चलता है, तो तुरंत आपका चालान जारी कर दिया जाता है और आपको रजिस्टर्ड नंबर पर इसकी जानकारी भेज दी जाती है। इसी बीच आज हम आपको यह बताएंगे की घर बैठे ई-चालान को कैंसिल कैसे करें। आइए जानेते है इस खबर को विस्तार से…
ई-चालान क्या है ?
आपको बता दें कि ई-चालान का मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक चालान, जो ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर अपने आप जारी होता है। इस प्रक्रिया में किसी पुलिसकर्मी की जरूरत नहीं होती, क्योंकि यह ऑटोमेटिक सिस्टम के द्वारा किया जाता है। सड़कों पर कैमरे लगे होते हैं, जो गाड़ियों की गति और उनके ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर नज़र रखते हैं। जब कोई वाहन नियमों का उल्लंघन करता है, तो यह सिस्टम तुरंत उस गाड़ी का चालान काट देता है और चालक को चालान की सूचना उनके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दी जाती है।
गलती से भी काट सकता है चालान…
यह जरूरी नहीं कि हर बार ई-चालान नियमों के उल्लंघन पर ही काटा जाए। कभी-कभी गलती से भी चालान कट जाता है। उदाहरण के लिए, अगर कोई वाहन अचानक से रास्ते में गलत जगह खड़ा हो जाता है या अगर कोई तकनीकी समस्या होती है, तो उसका चालान भी कट सकता है। ऐसे में आप चालान को कैंसिल करवा सकते हैं, बशर्ते कि यह गलती से हुआ हो।
चालान कैंसिल कराने का तरीका
अगर आपको लगता है कि आपका चालान गलती से काटा गया है, तो उसे कैंसिल कराना संभव है। इसके लिए आपको ये कदम उठाने होंगे…
ई-चालान प्रणाली ने ट्रैफिक नियमों को पालन करने में मदद दी है, लेकिन कभी-कभी गलती से चालान कटने पर आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से इसे कैंसिल करा सकते हैं, बशर्ते कि आपने सही प्रक्रिया का पालन किया हो।