इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है और इसका कोई हल निकलता हुआ नजर नहीं आ रहा। बीते दिन ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 104% जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। यह कदम चीन के खिलाफ उनकी व्यापार नीति के तहत उठाया गया था, जिसे उन्होंने अमेरिका की आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया। वहीं अब चीन ने भी इसका कड़ा जवाब दिया है। चीन ने घोषणा की कि वह गुरुवार से अमेरिकी वस्तुओं पर 84% तक टैरिफ लगाएगा, जो पहले घोषित 34% से कहीं अधिक है। चीन का यह कदम ट्रंप प्रशासन द्वारा चीन की वस्तुओं पर लगाए गए 104% के टैरिफ के खिलाफ प्रतिकार के रूप में उठाया गया है।
यह व्यापार युद्ध दोनों देशों के बीच तनाव का कारण बना हुआ है, और इससे वैश्विक व्यापार और अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर पड़ सकता है। दोनों देशों के बीच इन टैरिफों का बढ़ना व्यापारिक रिश्तों में और जटिलता ला सकता है।