WPL2023, UPW vs GG, 3rd Match: रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात को 3 विकेट से दी मात

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 का तीसरा मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स के बीच डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई में खेला जा रहा है। गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात को अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 का तीसरा मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स के बीच डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई में खेला जा रहा है। गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात को अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में गुजरात की टीम जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी. एलिसा हीली की कप्तानी वाली यूपी काफी मजबूत नजर आ रही है. गुजरात को उससे कड़ी टक्कर मिल सकती है।

एलिसा हीली की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स वीमेंस प्रीमियर लीग में अपना पहला मैच खेल रही है. लिहाजा टीम इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत चाहेगी. हीली ने टॉस के बाद कहा कि यूपी की कप्तानी करना उनके लिए गर्व की बात है. हीली ने कहा, हमारी टीम में क्वालिटी स्पिनर्स हैं, जो कि टीम के अटैक को और अच्छा बनाएंगी। गुजरात जाएंट्स ने यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया. गुजरात ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 169 रन बनाए. टीम के लिए हरलीन देओल ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 32 गेंदों में 46 रन बनाए. यूपी के लिए दीप्ति शर्मा और सोफी ने 2-2 विकेट लिए।

यूपी वॉरियर्स ने रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज की. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 169 रन बनाए थे. इसके जवाब में यूपी ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जीत हासिल कर ली. टीम को हैरिस ने छक्का लगाकर जीत दिलाई. यूपी के लिए हैरिस ने 26 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए.

Both Team Playing XI:-

Gujarat Giants: सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, किम गर्थ, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, मानसी जोशी

UP Warriorz: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), श्वेता सहरावत, ताहलिया मैकग्रा, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़

 

- विज्ञापन -

Latest News