स्वाति मालीवाल को अपना राज्यसभा में उम्मीदवार बनाएगी AAP, स्वाति ने अपने 8 साल के कार्यकाल की रिपोर्ट पेश की

मालीवाल ने कहा कि हमने 8 साल में खून-पसीना बहाकर दिल्ली वालों की सेवा की।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली महिला आयोग की मौजूदा अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजने का फैसला किया। स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा सदस्य बनेंगी। आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा राज्यसभा सांसद ND गुप्ता को दोबारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया। वहीं, संजय सिंह भी दोबारा राज्यसभा जाएंगे। आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी ने मंजूरी दे दी है।

स्वाति मालीवाल ने अपने 8 साल के कार्यकाल की रिपोर्ट पेश की
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने 8 साल के कार्यकाल की रिपोर्ट पेश की। मालीवाल ने कहा कि हमने 8 साल में खून-पसीना बहाकर दिल्ली वालों की सेवा की। तमाम चुनौतियों और मुश्किलों के बाद पूरी टीम ने ऐतिहासिक काम किया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि 1 लाख से ज्यादा शिकायतों पर आयोग ने कार्रवाई की है। साथ ही 500 से ज्यादा सुझाव दिए है।

- विज्ञापन -

Latest News