rocket
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114BREAKING : एयर इंडिया की फ्लाइट की सोमवार सुबह दिल्ली के आईजीआई एयर पोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। ये लैंडिंग बम की धमकी मिलने के बाद की गई है। फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी। सुरक्षा कारणों को देखते हुए एयर इंडिया के विमान को तत्काल प्रभाव से दिल्ली डाइवर्ट किया गया।
Flight AI119 operating from Mumbai to JFK on October 14 received a specific security alert and on instructions of the government’s security regulatory committee was diverted to Delhi. All passengers have disembarked and are at the Delhi airport terminal: Air India Spokesperson https://t.co/x9scGAXPM5 pic.twitter.com/p1L5Qt6yWu
— ANI (@ANI) October 14, 2024
विमान में 135 यात्री थे सवार
एअर इंडिया की फ्लाइट AI 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया था। इसके बाद फ्लाइट को आइसोलेशन बे में रखा गया था। फिर 135 यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया।
सुरक्षित लैंड हुआ था विमान
एयरपोर्ट ने बयान जारी करते हुए कहा था कि AI 657 (BOM-TRV) ने 22 अगस्त, 2024 को 07ः 30 बजे बम की धमकी की सूचना दी। TRV एयरपोर्ट पर 0736 बजे फुल इमरजेंसी घोषित की गई। विमान सुरक्षित रूप से लैंड हुआ।