विज्ञापन

Nagpur violence : ‘दंगे में नुकसान की भरपाई दंगाइयों से होगी’, नागपुर हिंसा पर बोले CM फडणवीस

Nagpur violence : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहर में कानून व्यवस्था को लेकर नागपुर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की। नागपुर हिंसा के बाद हुई कार्रवाइयों पर बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह की वजह से हालात बिगड़े। हमने दंगाइयों की पहचान कर ली है। हम नुकसान की भरपाई.

- विज्ञापन -

Nagpur violence : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहर में कानून व्यवस्था को लेकर नागपुर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की। नागपुर हिंसा के बाद हुई कार्रवाइयों पर बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह की वजह से हालात बिगड़े। हमने दंगाइयों की पहचान कर ली है। हम नुकसान की भरपाई उनसे ही करेंगे।

हिंसा पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘आज मैंने पुलिस अधिकारियों के साथ नागपुर में हुई घटना की समीक्षा की। पूरे घटनाक्रम और की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई है। औरंगजेब की कब्र की प्रतिकृति को सुबह जला दिया गया था। इस पर एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन इस पर कुरान की आयत लिखी होने की अफवाह फैलने के बाद लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ ने पथराव और आगजनी की। पुलिस ने एहतियाती कार्रवाई की है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दंगाईयों की हुई गिरफ्तारी…
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दंगा करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। अब तक 104 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और लोगों को गिरफ्तार करेगी। दंगों में शामिल या दंगाइयों की मदद करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी सह-आरोपी बनाया जाएगा। अब तक 68 सोशल मीडिया पोस्ट की पहचान कर उन्हें हटाया गया है।’

Latest News