विज्ञापन

Hindenburg खुलासे के बाद Adani ने इस साल इक्विटी, बांड से 15 अरब डॉलर जुटाए

नई दिल्ली: अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के समूह ने इस साल इक्विटी से पांच अरब अमरीकी डॉलर (41,500 करोड़ रुपए) जुटाए और करीब इससे दोगुनी राशि बांड के जरिए हासिल की। अमरीकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में समूह पर लगाए गए गंभीर आरोपों से उबरते हुए अदाणी ने निवेशकों का भरोसा साबित किया।

अदाणी 2023 की शुरुआत में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी थे, हालांकि 24 जनवरी को आई हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में उन पर आरोप लगाए जाने के बाद उनकी निजी संपत्ति लगभग 60 अरब डॉलर घट गई। समूह ने सभी आरोपों से इनकार किया और अपनी रणनीति पर काम करते हुए वापसी की।

अदाणी एक साल पहले अपनी संपत्ति से करीब 36 अरब अमरीकी डॉलर पीछे हैं। वह अपने प्रतिद्वंद्वी अरबपति मुकेश अंबानी से 12 अरब अमरीकी डॉलर पीछे हैं। अदाणी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) ने अंतर्राष्ट्रीय बैंकों के एक संघ से 1.36 अरब अमरीकी डॉलर जुटाए हैं।

Latest News