अब कड़े उत्सर्जन मानकों के अनुरूप होंगे Maruti Suzuki के सभी वाहन

नयी दिल्ली: देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के सभी वाहन अब कड़े उत्सर्जन मानकों के अनुरूप होंगे। कंपनी ने भारत चरण-छह (बीएस-छह) व्यवस्था के तहत उत्सर्जन नियमों का कड़ाई से पालन करने के उद्देश्य से अपने सभी श्रेणी के वाहनों को उन्नत किया है। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा.

नयी दिल्ली: देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के सभी वाहन अब कड़े उत्सर्जन मानकों के अनुरूप होंगे। कंपनी ने भारत चरण-छह (बीएस-छह) व्यवस्था के तहत उत्सर्जन नियमों का कड़ाई से पालन करने के उद्देश्य से अपने सभी श्रेणी के वाहनों को उन्नत किया है। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि सभी हैचबैक, सेडान, एमपीवी (बहु-उद्देश्यीय वाहन), एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल) और वाणिज्यिक वाहन अब नये बीएस-छह के दूसरे चरण के वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन नियमन के अनुरूप होंगे। साथ ही यह ई-20 ईंधन यानी 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण वाले ईंधन के भी अनुकूल हैं। बीएस-छह मानकों के दूसरे चरण का मुख्य आधार वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन नियमन है।

इसमें कहा गया है कि नया वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन अनुपालन व्यवस्था के तहत मारुति सुजुकी की कारों में उत्सर्जन नियंत्रण प्रणाली की वास्तविक समय पर निगरानी के लिये एक अत्याधुनिक प्रणाली होगी। यह किसी भी गड़बड़ी के मामले में चालकों को सूचित करेगी। मारुति की कार इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी) प्रणाली से लैस होगी। इस प्रणाली से गाड़ी चलाते समय चालकों का प्रतिकूल परिस्थिति में भी कार पर पूरी तरह से नियंत्रण बना रहता है। कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी सी वी रमन ने कहा, ‘‘मारुति सुजुकी में हम अपने वाहनों से उत्सर्जन को कम करने के लिये हमेशा नये उपाय कर रहे हैं। सरकार का नए बीएस-छह दूसरे चरण के मानदंडों को शामिल करने का कदम वाहनों से उनके पूरे जीवनकाल में उत्सर्जन को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मारुति सुजुकी फिलहाल देश में 15 मॉडल बेचती है।

- विज्ञापन -

Latest News