नई दिल्ली: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर त्योहारी सीजन की सेल तो खत्म हो गई हैं। अगर आप नया 5G फोन खरीदने की सोच रहें है तो आप इस डील का फायदा उठा सकतें है। यहाँ आप कई स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। अगर आप अपने लिए एक नया फ्लिप फोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां एक जबरदस्त डील के बारे में बताने जा रहे हैं:
# अमेजन पर TECNO Phantom V Flip 5G को 71,999 रुपये की जगह 24 प्रतिशत छूट के बाद 54,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी ग्राहकों को यहां 17,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
# ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इन सबके अलावा ग्राहकों को अमेजन पर फोन के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
# TECNO Phantom V Flip 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.9-इंच का फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और 1.32-इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
# ये फोन 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी बैटरी 4000mAh की है और यहां 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। ऐसे में फोन को महज 10 मिनट में ही 33 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।