क्या आपके भी आधार कार्ड पर Pasonal Details है गलत, तो बिना पैसे खर्चे इस आसान प्रोसेस से करें अपडेट

आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट हो गया है जिसका होना बहुत जरुरी है। अगर आपने कोई भी सरकारी काम करना हो आपके पास अपना आधार कार्ड जरूर होना चाहिए।

नई दिल्ली: आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट हो गया है जिसका होना बहुत जरुरी है। अगर आपने कोई भी सरकारी काम करना हो आपके पास अपना आधार कार्ड जरूर होना चाहिए। जैसे की लोन लेना ,बैंक अकाउंट खुलना ,सिम खरीदना ,पैसे निकवाला आदि हर काम के लिए पहले आधार कार्ड होना अनिवार्य है। यदि आप भारत में है तो इसके बिना आप कोई भी काम नहीं करा सकते है।

लेकिन कई बार आधार कार्ड में कई लोगो का नाम जन्म तिथि ,या पता कुछ न कुछ गलत हो जाता है जिसके लिए आपको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप अपने आधार कार्ड की डेट को सही कर सकते है। लेकिन उससे पहले आपको ये बता दे कि आधार कार्ड में UIDAI द्वारा जारी किए गए कार्ड में आपकी बायोग्राफिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती है,

जिसमें आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ यानी जन्मतिथि, एड्रेस और बायोमेट्रिक डिटेल्स शामिल हैं। ऐसे में अगर आपके भी आधार कार्ड में यदि जन्म तिथि गलत छापी गयी है तो उसे जल्द से जल्द सही करा ले। इसके बिना आप किसी भी योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। वही आपको अबसे जरुरी बात बता दे कि UIDAI का नियम क्या कहता है आप आधार कार्ड में केवल एक बार ही जन्म तिथि को ठीक करा सकते हैं।

आधार कार्ड में जन्म तिथि सही कराने का आसान प्रोसेस: आप सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ अपने नज़दीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर आधार में हुई गलतियों को ठीक करवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ सही कराने का आसान प्रोसेस क्या है ?

-इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र जाना है।

-यहां जाकर आपको काउंटर से करेक्शन फॉर्म लेकर भरना होता है।

-इसमें अपना नाम, आधार नंबर और वो जानकारी देनी है जो आपको ठीक करवानी है.

-जैसे अगर आपको डेट ऑफ बर्थ चेंज करवाना है तो उसके बारे में डिटेल भरकर फॉर्म जमा कर दें।

-अब आधर सेंटर पर मौजूद अधिकारी आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स लेकर उसे वेरिफाई

-करेंगे, जिसमें आपके फिंगर प्रिंट से लेकर आईरिस स्कैन तक किया जाता है।

-इसके साथ ही आपका फॉर्म चेक किया जाएगा और आपसे जानकारी कंफर्म की जाएगी।

-इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट सही पाए जाने पर आपके डेट ऑफ बर्थ को अपडेट कर दिया जाता है।

-आधार में डेट ऑफ बर्थ में बदलने के लिए आपको 50 रुपये फीस के तौर पर देना होगा।

-इसके कुछ दिनों के अंदर आधार कार्ड में नया डेट ऑफ बर्थ अपडेट हो जाएगा।

-आधार सेंटर पर आपको URN स्लिप दी जाती है। जिसका उपयोग करके आपके

-आधार अपडेट रिक्ववेस्ट के स्टेटस को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।

-इसके बाद आप चाहें तो अपडेटेड आधार को UIDAI की साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

वैसे तो UIDAI के रूल्स बहुत सख्त है क्योंकि वो केवल एक बार ही ठीक करा सकते लेकिन यदि फिर भी कुछ गलत हो तो आप डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिटकेट और डिक्लेरेशन फॉर्म लेकर आधार सेंटर जाना पड़ेगा और एक्सेप्शनल अपडेट के लिए आवेदन देना होगा। ऐसे UIDAI को लगेगा कि आधार अपडेट रिक्वेस्ट सही है तो उसमें सुधार किया जाएगा नहीं तो आपका आवेदन रद भी हो सकता है।’

वही आपको UIDAI के टॉल-फ्री नंबर पर सभी जानकारी आसानी से मिल जाएगा। आप आधार से जुड़ी समस्‍या के समाधान के लिए UIDAI हेल्‍पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं। ये 12 भाषाओं पंजाबी, गुजराती, मराठी, उडि़या, बंगाली, असामी ,हिंदी,अंग्रेजी, तेलुगू, कन्‍नड़, तमिल, मलयालम, और उर्दू में उपलब्‍ध है। ये सोमवार से शनिवार सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक 24×7 सर्विस मिलती है। इतना ही नहीं आप इसके अलावा [email protected] की भी मदद ले सकते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News