बिसलरी इंटरनेशनल ने लॉन्‍च किया ‘वेदिका हिमालयन स्‍पार्कलिंग वाटर’

मुंबईः बिसलरी इंटरनेशनल की प्रीमियम बेवरेज कैटेगरी ‘वेदिका हिमालयन स्प्रिंग वाटर’ ने ‘वेदिका हिमालयन स्‍पार्कलिंग वाटर’ को लॉन्‍च कर अपनी प्रीमियम कैटेगरी का विस्‍तार किया है। यह बुलबुलेदार अमृत हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता को एक सम्‍मान है और इसमें उछलते हुए बुलबुलों तथा खनिजों के संतुलित कंपोजिशन का व्‍यवस्थित मिश्रण है। यह मिश्रण ऐसी बेजोड़.

मुंबईः बिसलरी इंटरनेशनल की प्रीमियम बेवरेज कैटेगरी ‘वेदिका हिमालयन स्प्रिंग वाटर’ ने ‘वेदिका हिमालयन स्‍पार्कलिंग वाटर’ को लॉन्‍च कर अपनी प्रीमियम कैटेगरी का विस्‍तार किया है। यह बुलबुलेदार अमृत हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता को एक सम्‍मान है और इसमें उछलते हुए बुलबुलों तथा खनिजों के संतुलित कंपोजिशन का व्‍यवस्थित मिश्रण है। यह मिश्रण ऐसी बेजोड़ ताजगी देगा, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाएगा। यह प्रीमियम लक्‍जरी पेशकश एक ज्‍यादा स्‍वस्‍थ विकल्‍प की चाहत रखने वाले उपभोक्‍ताओं के लिये खासतौर से तैयार की गई है। 300 एमएल की शानदार कांच की बोतलों में पैक, इस स्‍पार्कलिंग वाटर की कीमत 175 रुपये है। वेदिका हिमालयन स्‍पार्कलिंग वाटर गुणवत्‍ता के एक बेजोड़ स्‍तर की गारंटी देता है। यह स्‍पार्कलिंग वाटर वितरण के चैनलों की एक व्‍यापक श्रृंखला में उपलब्‍ध होगा, जिसमें होरेका, आधुनिक एवं सामान्‍य ट्रेड, क्‍यू-कॉमर्स और Bisleri @Doorstep ऐप शामिल हैं।

हिमालय के बर्फ से आच्‍छादित शिखरों से सीधे प्राप्‍त किया गया वेदिका हिमालयन स्‍पार्कलिंग वाटर प्रकृति की भव्‍यता का प्रमाण है। कांच की एक शानदार बोतल में इसका प्राचीन जल और प्राकृतिक खनिज आपको धरती की हरियाली और अलौकिक आकाश की यात्रा पर ले‍ जाते हैं। इसके स्रोत से प्रेरित होकर बोतल की गर्दन पर विस्तृत नक्काशी की गई है और राजसी मुकुट जैसा ढक्‍कन तथा एक लेबल से पूरित है जो सोने के लहजे से सजी तारों वाली शाम के आसमान को कलात्मक रूप से दर्शाता है। वेदिका हिमालयन स्पार्कलिंग वॉटर असाधारण गुणवत्ता, शुद्धता और कार्बोनेशन और जबर्दस्‍त स्वाद का एक आदर्श संतुलन सुनिश्चित करता है। यह सूक्ष्म शिल्प कौशल भारतीय रुचिकर दर्शकों के लिए तैयार किया गया है।

इस लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए, बिसलरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की वाइस चेयरपर्सन जयंती खान चौहान ने उत्‍पाद विस्‍तार के पीछे का रणनीतिक निर्णय बताते हुए कहा, “वेदिका हिमालयन स्पार्कलिंग वॉटर के साथ, हम पेय पदार्थों की दुनिया में नवीनता और परिष्कार का संगम ला रहे हैं। हमारा लक्ष्य उपभोक्ताओं को हमारे स्रोत, वेदिका स्प्रिंग में निहित शुद्धता का सहज संगम प्रस्तुत करना है। इस प्रकार उत्तम इफ़रवेसेन्स एक स्फूर्तिदायक विकल्प प्रदान करता है जो आधुनिक जीवन शैली के साथ सहजता से मेल खाता है। इसके अलावा, त्‍यौहारों का मौसम आने के साथ स्‍पार्कलिंग वाटर को लॉन्‍च करना आदर्श है, क्‍योंकि एक पेय जो अक्सर उत्सवों और विशेष अवसरों से जुड़ा होता है, इस प्रकार उपभोक्ताओं के लिए एक रोमांचक विकल्प प्रदान करता है।”

- विज्ञापन -

Latest News