अदालत का गूगल एडवर्डस पर पॉलिसी बाजार ‘ट्रेडमार्क’ से मेल खाते शब्दों के इस्तेमाल पर रोक से इंकार 

नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने पॉलिसीबाजार की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उसने अन्य इकाइयों द्वारा गूगल के एडवर्डस प्रोग्राम पर इसके ‘ट्रेडमार्क’ के मिलते-जुलते शब्दों के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने का अनुरोध किया था। न्यायमूíत नवीन चावला ने एडवर्डस प्रोग्राम पर कवरफॉक्स इंशय़ोरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड और एको जनरल इंशय़ोरेंस.

नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने पॉलिसीबाजार की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उसने अन्य इकाइयों द्वारा गूगल के एडवर्डस प्रोग्राम पर इसके ‘ट्रेडमार्क’ के मिलते-जुलते शब्दों के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने का अनुरोध किया था। न्यायमूíत नवीन चावला ने एडवर्डस प्रोग्राम पर कवरफॉक्स इंशय़ोरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड और एको जनरल इंशय़ोरेंस लिमिटेड द्वारा इसके ट्रेडमार्क के कथित उपयोग के खिलाफ पॉलिसीबाजार की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया उल्लंघन का कोई मामला नहीं बनता है।
वादी पॉलिसीबाजार ने कवरफॉक्स और एको के खिलाफ अपने मुकदमे में दावा किया था कि प्रतिवादी कंपनियां भ्रम उत्पन्न करके उसकी वेबसाइट से कारोबार हासिल करने की मंशा से ‘पॉलिसीबाजार’ के विभिन्न तरह के चिह्नें के समान प्रमुख शब्दों इस्तेमाल कर रही हैं।अदालत ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि मुकदमा एडवर्डस प्रोग्राम में मुख्य शब्दों के रूप में पॉलिसीबाजार के पंजीकृत ‘ट्रेडमार्क’ के उपयोग तथा प्रतिवादियों की वेबसाइट को ‘‘विज्ञपन’’ के रूप में प्रर्दिशत करने के आरोपों पर आधारित था, हालांकि ‘‘ प्रायोजित ंिलक’’ इस तथ्य को साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं है कि इससे इंटरनेट उपयोगकर्ता के बीच भ्रम उत्पन्न होगा।
- विज्ञापन -

Latest News