नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बाद देश के अलग-अलग शहरों में प्रॉपर्टी की बिक्री और किराये में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। देश के सात प्रमुख शहरों में जनवरी से लेकर सितंबर तक अपार्टमेंट की बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 1,96,227 यूनिट पर पहुंच गई है। प्रॉपर्टी कंसलटेंट जेएलएल इंडिया (JLL India) की तरफ से यह जानकारी दी गई।
एक साल पहले की समान अवधि में बिक्री का यह आंकड़ा 1,61,575 यूनिट पर था। इस साल जनवरी-सितंबर में अपार्टमेंट की बिक्री पहले ही साल 2022 की कुल बिक्री के 91 प्रतिशत तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने से भी घरों की बिक्री पर असर देखने को मिला है।