ग्रेविटा इंडिया ने तंजानिया में शुरू की नई पुनर्चक्रण सुविधा

नयी दिल्ली: पुनर्चक्रण कंपनी ग्रेविटा इंडिया ने तंजानिया में अपने संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।जयपुर स्थित ग्रेविटा की दुनिया भर में 12 पुनर्चक्रण सुविधाएं हैं, जिनकी कुल क्षमता 2.84 लाख एमटीपीए है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया में स्थित उसकी.

नयी दिल्ली: पुनर्चक्रण कंपनी ग्रेविटा इंडिया ने तंजानिया में अपने संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।जयपुर स्थित ग्रेविटा की दुनिया भर में 12 पुनर्चक्रण सुविधाएं हैं, जिनकी कुल क्षमता 2.84 लाख एमटीपीए है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया में स्थित उसकी अनुषंगी कंपनी ने अपने नए पुनर्चक्रण संयंत्र से ‘रीसाइंिक्लग पॉलीप्रोपाइलीन ग्रेन्यूल्स’ का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है। इस सुविधा की वार्षकि क्षमता करीब 1,800 एमटीपीए (मीट्रिक टन प्रति वर्ष) है।

- विज्ञापन -

Latest News