विज्ञापन

Honda Motorcycle ने लॉन्च की 2023 सीबी300आर, बुकिंग शुरू

  नई दिल्ली: होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज ओबीडी2ए कम्प्लायन्ट 2023 सीबी300आर का लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपये है। कंपनी ने आज यहां कहा कि राइड के अनुभव को रोमांचक बनाने के लिए अल्टीमेट नियो स्पोर्ट्स कैफे़ रोडस्टर के रूप में तैयार की.

- विज्ञापन -

 

नई दिल्ली: होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज ओबीडी2ए कम्प्लायन्ट 2023 सीबी300आर का लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपये है। कंपनी ने आज यहां कहा कि राइड के अनुभव को रोमांचक बनाने के लिए अल्टीमेट नियो स्पोर्ट्स कैफे़ रोडस्टर के रूप में तैयार की गई यह मोटरसाइकिल चलाने में मज़ेदार है और राइड का आनंदददायी अनुभव प्रदान करती है। उपभोक्ता अपने नज़दीकी बिगविंग डीलरशिप्स पर 2023 होण्डा सीबी300आर के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

Latest News