नई दिल्ली: क्रेडिट स्कोर किसी भी शख्स की क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो लोन आसानी से मिल जाता है। क्रेडिट स्कोर खराब है तो लोन पाने में कई तरह की मुश्किलें आती हैं। लोन देते समय बैंक आपके क्रेडिट स्कोर को जरूर चेक करते हैं।
बैंक ये देखते हैं कि पहले आपने समय पर भुगतान किया है या नहीं। ज्यादा स्कोर होने पर लोन आसानी से और कम ब्याज पर मिल जाता है। लंबी क्रेडिट हिस्ट्री आपके क्रेडिट स्कोर पर पॉजिटिव असर डालता है। क्रेडिट लिमिट के 30% से कम खर्च आपके स्कोर पर पॉजिटिव असर डालता है।