India-EU व्यापार समझौते से आर्थिक संबंधों को मिलेगा बढ़ावा: CII

रोम: भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच मुक्त व्यापार समझौता होने से दोनों क्षेत्रों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। वाणिज्य मंत्रालय के बयान के अनुसार भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के उपाध्यक्ष और आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संजीव पुरी ने कहा कि भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौता.

रोम: भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच मुक्त व्यापार समझौता होने से दोनों क्षेत्रों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। वाणिज्य मंत्रालय के बयान के अनुसार भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के उपाध्यक्ष और आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संजीव पुरी ने कहा कि भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौता भारत तथा इटली के बीच रिश्तों को और मजबूत करने में मदद करेगा।

वह यहां सीआईआई और कॉन्फाइंडस्ट्रिया के सहयोग से 13 अप्रैल को आयोजित मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के व्यापार संवाद सत्र में बोल रहे थे। इस दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। गोयल ने इटली की एसओएल, एसपीए, पियाजियो, सीआईबीजेओ, नयारा एनर्जी और एनेल ग्रीन पॉवर जैसी कुछ प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ बैठकें की थीं।

मंत्री ने उन्हें भारत में निवेश माहौल, नीति सुधार और भरत में निवेश व प्रसार की संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य कार्यपालक अधिकारियों ने पीयूष गोयल को बताया कि वह भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने के साथ निर्यात के लिए भारत में विस्तार की संभावनाएं तलाश रहे हैं। बयान में कहा गया कि इससे ना सिर्फ उत्पादन विस्तार और रोजगार सृजन होगा बल्कि भारत से निर्यात भी बढ़ेगा।

- विज्ञापन -

Latest News