भारत के टॉप लॉ कॉलेज जो CLAT से लेते हैं दाखिला, मिलती है करोड़ों तक सैलरी

  नई दिल्ली: CLAT के लिए रजिस्ट्रेशन 10 नवंबर तक किया जा सकता है। लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए CLAT एग्जाम 3 दिसंबर को होगा। नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, NIRF में इसकी नंबर-1 रैंक है। देश के इन टॉप कॉलेजों में एडमिशन के लिए CLAT पास होना जरूरी है। कर्सोटियम ऑफ NLU.

 

नई दिल्ली: CLAT के लिए रजिस्ट्रेशन 10 नवंबर तक किया जा सकता है। लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए CLAT एग्जाम 3 दिसंबर को होगा। नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, NIRF में इसकी नंबर-1 रैंक है। देश के इन टॉप कॉलेजों में एडमिशन के लिए CLAT पास होना जरूरी है।

कर्सोटियम ऑफ NLU ने CLAT रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी है। NUJS कोलकाता भी CLAT स्कोर एक्सेप्ट करती है, इसकी रैंक – 4 है। गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की NIRF रैंक – 6 है। IIT खड़गपुर का लॉ स्कूल भी बेस्ट है। इसकी रैंक 9 है। गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की NIRF रैंक – 6 है।

- विज्ञापन -

Latest News