Infinix ने लांच किया GT 10 Pro Smartphone, जानिए जबरदस्त फीचर्स

नई दिल्लीः स्मार्टफोन , लैपटॉप और स्मार्ट टेलीविजन बनाने वाली प्रमुख कंपनी इंफीनिक्स ने आज भारतीय बाजार में अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन जीटी 10 प्रो लाँच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 17999 रुपये है। इंफीनिक्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिश कपूर ने यहां इस स्मार्टफोन को लाँच करते हुये कहा कि अब उनकी.

नई दिल्लीः स्मार्टफोन , लैपटॉप और स्मार्ट टेलीविजन बनाने वाली प्रमुख कंपनी इंफीनिक्स ने आज भारतीय बाजार में अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन जीटी 10 प्रो लाँच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 17999 रुपये है। इंफीनिक्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिश कपूर ने यहां इस स्मार्टफोन को लाँच करते हुये कहा कि अब उनकी कंपनी प्रीमियम, मिड प्रीमियम, मध्यम और किफायती चार श्रेणी में स्मार्टफोन बना रही है और अब गेमिंग श्रेणी में भी स्मार्टफोन लाँच किया जा रहा है।

इस फोन का डिजाइन गेमिंग को ध्यान में रखकर किया गया है और इसलिए इसके पीछे में गेमिंग के अनुरूप लाइटिंग भी दी गयी है। उन्होंने कहा कि इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.67 इंच का है। इसमें 16 जीबी का रैम है जिसमें आठ जीबी इनबिल्ड और आठ जीबी वचरुअल रैम मिलेगा। इसकी स्टोरेज क्षमता 256 जीबी है। उन्होंने कहा कि इसमें रियर में 120 एमपी का त्रिपल कैमरा है और सेल्फी के लिए 32 एमपी का कैमरा है।

- विज्ञापन -

Latest News