विज्ञापन

जयपुर की मोतिसंस ज्वेलर्स ने IPO से पहले 33 करोड़ रुपये जुटाये

  नई दिल्ली: जयपुर की खुदरा आभूषण कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले 33 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने यह राशि व्यक्तिगत तथा संस्थागत निवेशकों से जुटाई है। इनमें सुनील कोठारी एंड संस, मनीष पारख, ईशा पारख, मनीष पारख एचयूएफ, राजेश कुमार काबरा, जगदंबा कोल हाउस, प्रभुदास लीलाधर एडवाइजरी.

 

नई दिल्ली: जयपुर की खुदरा आभूषण कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले 33 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने यह राशि व्यक्तिगत तथा संस्थागत निवेशकों से जुटाई है। इनमें सुनील कोठारी एंड संस, मनीष पारख, ईशा पारख, मनीष पारख एचयूएफ, राजेश कुमार काबरा, जगदंबा कोल हाउस, प्रभुदास लीलाधर एडवाइजरी र्सिवसेज प्राइवेट लिमिटेड, रीडिप्रिंट इंटरनेशनल एलएलपी और राजन प्रोपकॉन प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। शनिवार को जारी एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, आभूषण कंपनी ने 55 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 33 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए आईपीओ से पहले 60 लाख शेयरों की पेशकश की थी।

Latest News