विज्ञापन

Jupiter Lifeline का शेयर 34% तक के उछाल के साथ सूचीबद्ध

  नई दिल्ली : जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल लिमिटेड के शेयर ने बाजार में शानदार शुरुआत की और 735 रुपए के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 34 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध हुए। बीएसई बीएसई पर शेयरों ने निर्गम मूल्य से से 30.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 960 रुपए पर शुरुआत की। बाद में यह.

 

नई दिल्ली : जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल लिमिटेड के शेयर ने बाजार में शानदार शुरुआत की और 735 रुपए के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 34 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध हुए। बीएसई बीएसई पर शेयरों ने निर्गम मूल्य से से 30.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 960 रुपए पर शुरुआत की। बाद में यह 39.90 प्रतिशत उछलकर 1,028.30 रुपए पर पहुंच गए। एनएसई पर उसने 32.38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 973 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार शुरू किया।

Latest News