मुकेश अंबानी की Reliance को बंपर मुनाफा, जानिए कितना बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू

बिजनेस डेस्क: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 (Current financial year 2023-24) की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 5058 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दिखाया है जो सालाना आधार पर सालाना आधार पर 12% की वृद्धि दर्शाता है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम द्वारा शुक्रवार को जारी दूसरी तिमाही के बिना आडिट किए.

बिजनेस डेस्क: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 (Current financial year 2023-24) की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 5058 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दिखाया है जो सालाना आधार पर सालाना आधार पर 12% की वृद्धि दर्शाता है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम द्वारा शुक्रवार को जारी दूसरी तिमाही के बिना आडिट किए हुए वित्तीय परिणामों के अनुसार आलोच्य अवधि में उसकी आय सालाना आधार पर 9.9% बढ़कर 24,750 करोड़ रुपए रही।

 

पिछले वित्त वर्ष कंपनी ने इसी तिमाही में 22,633 करोड़ रुपए की आय दर्ज की थी। इतना ही नहीं, कंपनी के ग्रॉस रेवेन्यू में भी 1.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। Q2 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 29.7 प्रतिशत तेजी के साथ 19878 करोड़ रुपए रहा। बता दें कि एक साल पहले समान अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13,656 करोड़ रुपए रहा था।

 

वहीं, सितंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 2.34 लाख करोड़ हो गया। पिछले साल की समान अवधि में ये 2.32 लाख करोड़ रुपए था। वहीं ग्रॉस रेवेन्यू 2,55,996 करोड़ रुपए है, जो साल-दर-साल आधार पर 1.2 प्रतिशत ज्यादा है। ये जानकारी शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से दी गई। वहीं, रिलायंस के जियो प्लैटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 10.6 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है। वहीं, रिलायंस रिटेल ने सितंबर, 2023 की तिमाही में 2790 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 2305 करोड़ रुपए था।

- विज्ञापन -

Latest News