WhatsApp में आया नया फीचर,यूज़र्स को मिलेगा बेहतर वॉयस कॉल Experience

  मुंबई: WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर्स लता रहता है। हाल ही में एक नए वॉयस चैट फीचर को ग्रुप चैट्स के लिए जारी कर दिया है।इस नए फीचर में वॉयस चैट शुरू होने के बाद हर ग्रुप मेंबर के पास अलग से रिंग नहीं जाएगा। बल्कि इसमें यूजर्स को साइलेंट नोटिफिकेशन रिसीव.

 

मुंबई: WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर्स लता रहता है। हाल ही में एक नए वॉयस चैट फीचर को ग्रुप चैट्स के लिए जारी कर दिया है।इस नए फीचर में वॉयस चैट शुरू होने के बाद हर ग्रुप मेंबर के पास अलग से रिंग नहीं जाएगा। बल्कि इसमें यूजर्स को साइलेंट नोटिफिकेशन रिसीव होगा, इस वॉयस चैट को यूजर्स जब चाहें जॉइन कर सकते हैं। आइए जानते हैं नए ग्रुप वॉयस चैट के बारे में:

# जहां एक तरफ वॉट्सऐप वॉयस कॉल फीचर में 32 तक मेंबर्स हिस्सा ले सकते हैं तो वहीं वॉयस चैट फीचर तभी काम करता है जब मेंबर्स की संख्या 33 से 128 के बीच हो। कंपनी ने कंफर्म किया है कि नए वॉयस चैट फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों ही OS के लिए जारी किया जाएगा।

# WhatsApp का नया वॉयस चैट फीचर एक तरह से ऑडियो कॉल फीचर है। लेकिन, ये लोगों के बड़े ग्रुप के लिए है,इसमें कई फीचर्स ऐड किए गए हैं और इसमें लाइव कन्वर्सेशन्स भी कर सकते हैं।

# WhatsApp में ग्रुप चैट्स के लिए पेश किया गया ये वॉयस चैट्स फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा। यानी खुद कंपनी भी इन कन्वर्सेशन्स को एक्सेस नहीं कर पाएगी।

# मेंबर्स को जैसे ही कॉल आएगा वैसे ही स्क्रीन पर एक इन-चैट बबल नजर आएगा। इससे यूजर्स वॉयस चैट ऑप्शन को जॉइन कर सकेंगे. वॉट्सऐप ने एक बैनर भी इंटीग्रेट किया है जिसमें जरूरी बटन और जानकारियां शामिल की गई हैं।

# जब कोई मेंबर वॉयस चैट कॉल शुरू करेगा तह यूजर्स को केवल ऑन-स्क्रीन नोटिफिकेशन के जरिए अलर्ट मिलेगा। इसमें रेगुलर वॉयस कॉल्स की तरह कहीं कोई रिंगटोन नहीं बजेगा।

- विज्ञापन -

Latest News