विज्ञापन

एनएफआरए ने एलजीआईएल के ऑडिट में खामी पर दो ऑडिटरों पर 15 लाख रुपये जुर्माना लगाया

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय वित्तीय रिपोटिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने लेक्सस ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड (एलजीआईएल) के ऑडिट में कुछ खामियां मिलने पर एक ऑडिट फर्म समेत दो ऑडिटरों पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।वित्त वर्ष 2017-18 से लेकर 2029-20 के ऑडिट में गड़बड़ी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा, नियामक ने.

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय वित्तीय रिपोटिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने लेक्सस ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड (एलजीआईएल) के ऑडिट में कुछ खामियां मिलने पर एक ऑडिट फर्म समेत दो ऑडिटरों पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।वित्त वर्ष 2017-18 से लेकर 2029-20 के ऑडिट में गड़बड़ी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा, नियामक ने अशोक होलानी एंड कंपनी के ‘एंगेजमेंट पार्टनर’ (ईपी) राहुल जांगिड़ को किसी भी कंपनी या निकाय कॉर्पोरेट के कार्यों और गतिविधियों के वित्तीय विवरणों या आंतरिक ऑडिट के संबंध में कोई भी ऑडिट करने से तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

एनएफआरए ने व्यक्तिगत रूप से ऑडिट फर्म अशोक होलानी एंड कंपनी पर 10 लाख रुपये और जांगिड़ पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।नियामक ने यह आदेश कंपनी की लेखांकन अनियमितताओं की जांच के बारे में अगस्त, 2021 में सेबी से जानकारी मिलने के बाद दिया।इसके बाद एनएफआरए ने जांच शुरू की और पाया कि ऑडिटर शुरुआती जांच में पेशेवर अवराध करने के दोषी पाए गए और दिसंबर, 2022 में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

Latest News