Nissan और Akshay Patra Foundation ने दिल्ली में उपलब्ध कराई 50 लाख से ज्यादा मील

नई दिल्ली: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) और गैर-लाभकारी संगठन द अक्षय पात्र फाउंडेशन (टीएपीएफ) की साझेदारी में दिल्ली में स्कूली बच्चों को 50 लाख मील उपलब्ध कराये गये हैं। कंपनी ने आज यहां कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों की भोजन एवं पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए दोनों जनवरी 2023 से साथ काम कर रहे हैं।

निसान मोटर इंडिया और अक्षय पात्र फाउंडेशन की यह पहल मजबूत एवं शिक्षित पीढ़ी को बढ़ावा देते हुए देश के लिए स्वस्थ भविष्य के निर्माण की दोनों की साझा प्रतिबद्धता को दिखाती है। निसान के सहयोग से द अक्षय पात्र फाउंडेशन ने 2023 में छात्रों को 50 लाख भोजन (मील) उपलब्ध कराए।

इस पहल ने जनवरी से दिसंबर, 2023 के बीच निम्न आय वर्ग के 49,000 से ज्यादा बच्चों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। प्रोग्राम आउटरीच के तहत 300 से ज्यादा स्कूलों में भोजन बांटा गया।

हर भोजन ने एक बच्चे के स्वास्थ्य एवं कल्याण में योगदान दिया और स्वस्थ बचपन की नींव रखी।अच्छा पोषण पाने वाले बच्चों की न केवल पढ़ाई अच्छी होती है, बल्कि उनका संपूर्ण प्रदर्शन निखरता है और भविष्य में उनके लिए ज्यादा अवसर भी बनते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News