अब जोमैटो के जरिए आप प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, ब्यूटीशियन और इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर करने वालों को बुला सकते है घर

एप डाउनलोड करके आप इन सब सेवाओं का लाभ उठा सकते है। इस पर श्रम योजनामंत्री ने कहा कोविड महामारी का ज्यादा प्रभाव युवाओ के रोजगार पर पड़ा है। हमारा यह प्रयास है कि युवाओ को उनके घर के आस-पास रोजगार मिल सके। इससे आम लोगो को एक क्लिक पर घर बैठे सुविधा मिलेगी। उनके.

एप डाउनलोड करके आप इन सब सेवाओं का लाभ उठा सकते है। इस पर श्रम योजनामंत्री ने कहा कोविड महामारी का ज्यादा प्रभाव युवाओ के रोजगार पर पड़ा है। हमारा यह प्रयास है कि युवाओ को उनके घर के आस-पास रोजगार मिल सके।

इससे आम लोगो को एक क्लिक पर घर बैठे सुविधा मिलेगी। उनके मुताबिक कई बार इन कामों में काफी समय भी लग जाता है जिससे घर-दफ्तर के दूसरे काम अटक जाते हैं। ऐसे में हमने इस समस्या का हल ढूंढते हुये चीप ऐप तैयार की है। डा. नंदा ने कहा, इस ऐप को जारी करते हुये हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि अब घरेलू कार्य को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। इस ऐप में इसके इस्तेमाल करने वालों की तरफ से उनकी प्रतिक्रियायें भी हैं और रेटिंग भी दी जाती है। इससे नए ग्राहकों को फैसला लेने में आसानी होती है और सही पेशेवर से काम कराने की सुविधा भी मिलती है।

- विज्ञापन -

Latest News