विज्ञापन

OfBusiness इस्पात कारोबार को बढ़ाने को 3 साल में 3,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

कंपनी अपने इस्पात कारोबार को दोगुना कर 40 लाख टन सालाना तक पहुंचाना चाहती है।

नई दिल्ली: थोक कारोबार से जुड़े वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) स्टार्टअप ऑफबिजनेस ने अगले तीन साल में अपने इस्पात कारोबार को दोगुना करने के लिए करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी ने तीन इस्पात फर्मों – एसएमडब्ल्यू इस्पात, श्री सिद्धबली इस्पात और नोबल स्टील का अधिग्रहण किया है और तीनों कंपनियों में विस्तार की योजना भी है। कंपनी अपने इस्पात कारोबार को दोगुना कर 40 लाख टन सालाना तक पहुंचाना चाहती है।

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष महापात्र ने कहा, ‘‘हम अपने इस्पात कारोबार को अगले तीन वर्षों में मौजूदा के 20 लाख टन से बढ़ाकर 40 लाख टन प्रतिवर्ष से अधिक करने के लिए करीब 35 करोड़ अमेरिकी डॉलर या लगभग 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के कर-पूर्व आय (एबिटडा) में भी मौजूदा स्तर से 2.5 गुना तक वृद्धि होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि विस्तार के लिए पूंजी आंतरिक स्नेतों, कर्ज और इक्विटी के जरिये जुटाई जाएगी। कंपनी एलएंडटी, अदाणी, जे कुमार, दिलीप बिल्डकॉन, अशोका बिल्डकॉन जैसी कंपनियों को इस्पात की आपूíत करती है।

Latest News