Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सबसिडी वाले प्याज की बिक्री से जनता को राहत, प्रमुख शहरों में कीमतें गिरी

नई दिल्ली: उपभोक्ता मामलों के मंत्रलय ने कहा कि 5 सितंबर को शुरू की गई सरकार की सबसिडी वाले प्याज की बिक्री की पहल से कुछ ही दिनों में प्रमुख शहरों में कीमतों में गिरावट आई है। मंत्रलय ने कहा कि दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 60 रुपए से घटकर 55 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि मुंबई में 61 रुपए से घटकर 56 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। चेन्नई में खुदरा कीमत 65 रुपए से घटकर 58 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

सरकार ने मोबाइल वैन और एनसीसीएफ और नैफेड के आऊटलेट के जरिए 35 रुपए प्रति किलोग्राम की सबसिडी दर पर प्याज की बिक्री शुरू की है। दिल्ली और मुंबई में शुरू हुआ यह कार्यक्रम अब चेन्नई, कोलकाता, पटना, रांची, भुवनेश्वर और गुवाहाटी सहित अन्य प्रमुख शहरों में भी फैल चुका है।

बढ़ती मांग को देखते सरकार ने सबसिडी वाले प्याज की मात्र बढ़ाने और वितरण चैनलों का विस्तार करके ई-कॉमर्स मंच, केंद्रीय भंडार आऊटलेट और मदर डेयरी के सफल स्टोर को शामिल करने का फैसला किया है। सरकार ने प्रमुख शहरों में प्याज का थोक निपटान भी शुरू कर दिया है। यह दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पहले ही शुरू हो चुका है और हैदराबाद, बेंगलूर, कोलकाता और अंतत: सभी राज्यों की राजधानियों तक इसे विस्तारित करने की योजना है। रसद आपूíत में सुधार और कटाई के बाद होने वाले नुक्सान को कम करने के लिए सड़क और रेल नैटवर्क दोनों को शामिल करते हुए एक दोहरी परिवहन रणनीति लागू की जा रही है।

मंत्रलय ने कहा कि 4.7 लाख टन प्याज के बफर स्टॉक और पिछले वर्ष की तुलना में खरीफ बुवाई क्षेत्र में वृद्धि के साथ सरकार को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में प्याज की कीमतें नियंत्रण में रहेंगी। इसमें कहा गया है कि उन्नत खुदरा और थोक बिक्री रणनीतियों के संयोजन से कीमतों में स्थिरता आएगी और किफायती प्याज की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

Exit mobile version