एसबीआई जल्द ही सिंगापुर और अमेरिका में ‘योनो ग्लोबल’ एप करेगा पेश

सिंगापुर : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जल्द ही सिंगापुर और अमेरिका में अपनी बैंकिंग मोबाइल एप ‘योनो ग्लोबल’ पेश करेगा, जो उसके ग्राहकों को डिजिटल प्रेषण तथा अन्य सेवाएं प्रदान करेगी।डिप्टी एमडी (आईटी) विद्या कृष्णन ने सिंगापुर फिनटेक महोत्सव (एसएफएफ) से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम सवरेत्तम उपलब्ध सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘योनो.

सिंगापुर : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जल्द ही सिंगापुर और अमेरिका में अपनी बैंकिंग मोबाइल एप ‘योनो ग्लोबल’ पेश करेगा, जो उसके ग्राहकों को डिजिटल प्रेषण तथा अन्य सेवाएं प्रदान करेगी।डिप्टी एमडी (आईटी) विद्या कृष्णन ने सिंगापुर फिनटेक महोत्सव (एसएफएफ) से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम सवरेत्तम उपलब्ध सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘योनो ग्लोबल’ में निवेश करना जारी रख रहे हैं। हम अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देना चाहते हैं।’’ तीन दिवसीय सिंगापुर फिनटेक महोत्सव (एसएफएफ) का समापन 17 नवंबर को होगा।

कृष्णन नेसिंगापुर स्थित डिजिटल मंच समर्थकों के साथ-साथ स्थानीय नियामक तथा केंद्रीय बैंक,सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) के साथ भी बातचीत की।उन्होंने कहा, ‘‘सिंगापुर में भारतीय प्रवासियों की बड़ी संख्या को देखते हुए हम भारत औरसिंगापुर के बीच प्रेषण पर लगातार काम कर रहे हैं।’’ एसबीआई वर्तमान में नौ देशों में ‘योनो ग्लोबल’ सेवाएं प्रदान करता है। इसकी शुरुआत सितंबर 2019 में ब्रिटेन से की गई थी। एसबीआई की विदेशी परिचालन की ‘बैलेंस शीट’ करीब 78 अरब अमेरिकी डॉलर की है।सिंगापुर में एसबीआई अपने ‘योनो ग्लोबल’ एप को ‘पे-नाउ’ के साथ मिलकर पेश करेगा।

- विज्ञापन -

Latest News