सिर्फ Electronics में 2027 तक 10 लाख नौकरियां पैदा करने का Target: Chandrasekhar

बेंगलुरु: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार ने अगले चार साल में सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में 10 लाख नई नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य रखा है। श्री चंद्रशेखर यहां यहां युवाओं के साथ एक संवाद के दौरान कहा,“हमारे प्रधानमंत्री का सापना.

बेंगलुरु: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार ने अगले चार साल में सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में 10 लाख नई नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य रखा है। श्री चंद्रशेखर यहां यहां युवाओं के साथ एक संवाद के दौरान कहा,“हमारे प्रधानमंत्री का सापना है कि देश में बने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग उत्पादों का मूल्य 2025-26 तक 24 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाए। इसका मतलब है कि 2026-27 तक सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे।’’‘न्यू इंडिया फॉर यंग इंडिया’ की संवाद-शृंखला के तहत यहां ज्ञान ज्योति सभागार में आयोजित इस संवाद में सरकारी श्रीकृष्ण राजेंद्र सिल्वर जुबली टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (एसकेएसजेटीआई), बेंगलुरु के विद्यार्थी शामिल थे।

आईटी राज्यमंत्री ने कहा कि यह इतिहास का सबसे रोमांचक दौर है और वर्तमान पीढ़ी के छात्र भारत के इतिहास में सबसे भाग्यशाली हैं। ‘न्यू इंडिया फॉर यंग इंडिया’ के इस सत्र में 1,500 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। दिवंगत लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार की जयंती पर आज उनको याद करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि यह दिन ‘स्पूर्ति दिवस’ रूप में मनाया जाता है और छात्रों के साथ ‘इंडिया टेकेड’ के अवसरों पर चर्चा करने के लिए इससे उपयुक्त और कोई दिन नहीं हो सकता है। इस मौके पर उन्होंने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुए विकास की मिसाल देते हुए 2014 से पहले और 2014 के बाद के भारत के बीच तुलना की।

- विज्ञापन -

Latest News