Tata Motors का Kendriya Police Kalyan Bhandar से करार

नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स ने केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार (केपीकेबी) के साथ करार किया है। इस समझौते के तहत कंपनी देशभर में 34 लाख से ज्यादा पुलिसर्किमयों को अपने वाहन विशेष दरों पर उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस समय केपीकेबी की 119 मास्टर कैंटीन हैं, जो वितरण केंद्र के रूप.

नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स ने केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार (केपीकेबी) के साथ करार किया है। इस समझौते के तहत कंपनी देशभर में 34 लाख से ज्यादा पुलिसर्किमयों को अपने वाहन विशेष दरों पर उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस समय केपीकेबी की 119 मास्टर कैंटीन हैं, जो वितरण केंद्र के रूप में कार्यरत हैं। इसके अलावा 1,778 अनुषंगी कैंटीन हैं, जो पुलिसर्किमयों और उनके परिजनों को उत्पाद बेचती हैं। इन कैंटीन से केंद्रीय और राज्य पुलिस विभाग के 34 लाख से ज्यादा पुलिसकर्मी लाभान्वित हो रहे हैं।

यह इकाई रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), खुफिया ब्यूरो (आईबी), स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी), राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जैसे विभिन्न संगठनों के सेवारत और सेवानिवृत्त र्किमयों को सेवा प्रदान करती है। यह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), असम राइफल्स (असम रायफल्स) और सभी राज्य पुलिस संगठन के र्किमयों को भी सेवा प्रदान करती है।

- विज्ञापन -

Latest News