Tcs ने 45 दिन पहले ही अपने कर्मचारियों को फॉर्म 16 भेजा

मुंबई: देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी नियोक्ता फर्म टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज (टीसीएस) ने अपने छह लाख कर्मचारियों के लिए 45 दिन पहले ही फॉर्म 16 भेज दिया है ताकि वे समय पर आयकर रिटर्न जमा कर सकें। टीसीएस के उप मुख्य वित्त अधिकारी लक्ष्मीनारायणन जी एस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि.

मुंबई: देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी नियोक्ता फर्म टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज (टीसीएस) ने अपने छह लाख कर्मचारियों के लिए 45 दिन पहले ही फॉर्म 16 भेज दिया है ताकि वे समय पर आयकर रिटर्न जमा कर सकें। टीसीएस के उप मुख्य वित्त अधिकारी लक्ष्मीनारायणन जी एस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 27 अप्रैल तक कर्मचारियों के लिए फॉर्म 16 जारी किए गए और सभी मौजूदा एवं पूर्व कर्मचारियों को ये फॉर्म भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी टीसीएस के कर्मचारियों को बेहतर अनुभव देने के लिए यह पहल की गई है जिसमें प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर मानवीय हस्तक्षेप को कम किया गया है। इस काम को आउटसोर्स करने के बजाय अंदरूनी स्तर पर ही अंजाम दिया गया। कंपनी के कॉरपोरेट वित्त विभाग में वैश्विक कर्मचारी सेवाओं की प्रमुख अश्विनी केनेडी ने कहा कि निर्धारित समय से 45 दिन पहले ही फॉर्म 16 तैयार करने की कवायद सितंबर, 2022 से ही शुरू कर दी गई थी।

- विज्ञापन -

Latest News