विज्ञापन

 रिजर्व बैंक ने अच्छी तरह सोच-समझकर जीडीपी वृद्धि का अनुमान बढ़ाया: आर्थिक मामलों के सचिव 

नयी दिल्ली:  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अच्छी तरह सोच-समझकर जीडीपी वृद्धि के पूर्वानुमान को बढ़ाया है। साथ ही अक्टूबर और नवंबर में सभी उच्च आवृत्ति वाले सूचकांकों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आíथक मामलों के सचिव अजय सेठ ने शुक्रवार को यह बात कही।  उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बिल्कुल साफ है कि भारत.

- विज्ञापन -
नयी दिल्ली:  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अच्छी तरह सोच-समझकर जीडीपी वृद्धि के पूर्वानुमान को बढ़ाया है। साथ ही अक्टूबर और नवंबर में सभी उच्च आवृत्ति वाले सूचकांकों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आíथक मामलों के सचिव अजय सेठ ने शुक्रवार को यह बात कही।  उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बिल्कुल साफ है कि भारत ने पहली छमाही में और फिर फिर दो महीने (अक्टूबर, नवंबर) में जो वृद्धि हासिल की है, उसके अनुसार ऊपर की ओर संशोधन सोच-समझ कर किया गया है।’’
रिजर्व बैंक ने अपनी द्विमासिक नीति समीक्षा में चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर सात प्रतिशत कर दिया, जो पहले 6.5 प्रतिशत था।चालू वित्त वर्ष में जून और सितंबर तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत और 7.6 प्रतिशत रही। इस तरह पहली छमाही में वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रही।

Latest News