विज्ञापन

ये हैं दुनिया की बेशकीमती घड़ियां, खरीदने से पहले अमीरों को भी पड़ता है सोचना

अक्सर सभी लोगों को घड़ी लगाने का शौंक होता है। लेकिन कई वॉच ब्रांड ऐसे हैं जिनकी घड़ी लगाना हर कोई चाहता है। ये कुछ बेशकीमती घड़ियां जिन्हें अमीर भी लेने से पहले 10 बार सोचते हैं। यह कुछ बेशकीमती घड़ियां बनाने वाली कम्पनियां हैं। आइए जानते है कौनसा है नंबर 1 लक्ज़री वाच ब्रांड।.

अक्सर सभी लोगों को घड़ी लगाने का शौंक होता है। लेकिन कई वॉच ब्रांड ऐसे हैं जिनकी घड़ी लगाना हर कोई चाहता है। ये कुछ बेशकीमती घड़ियां जिन्हें अमीर भी लेने से पहले 10 बार सोचते हैं। यह कुछ बेशकीमती घड़ियां बनाने वाली कम्पनियां हैं। आइए जानते है कौनसा है नंबर 1 लक्ज़री वाच ब्रांड।

रॉलेक्स (Rolex)

महंगे वॉच ब्रांड में 9.7 बिलियन डॉलर (80,510 करोड़) के रेवेन्यू के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है।

कार्टियर(Cartier)

कार्टिय महंगे वॉच ब्रांड में 2.8 बिलियन डॉलर (23,240 करोड़ रुपये) के रेवेन्यू के साथ दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है।

ओमेगा (Omega)

ओमेगा महंगे वॉच ब्रांड में 2.5 बिलियन डॉलर (20,750 करोड़ रुपये) के रेवेन्यू के साथ तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है।

ऑडेमार्स पिग्यूट(Audemars Piguet)

ऑडेमार्स पिग्यूट महंगे वॉच ब्रांड में 2.8 बिलियन डॉलर (17,430 करोड़ रुपये) के रेवेन्यू के साथ चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड
है।
पतेक फिलिप (Patek Philippe)

पतेक फिलिप महंगे वॉच ब्रांड में 2.8 बिलियन डॉलर (14,940 करोड़ रुपये) के रेवेन्यू के साथ पांचवां सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड
है।

रिचर्ड मिल (Richard Mille)


रिचर्ड मिल महंगे वॉच ब्रांड में 2.8 बिलियन डॉलर (10,790 करोड़ रुपये) के रेवेन्यू के साथ छठवां सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है।

 लॉन्गाइन्स (Longines)

लॉन्गाइन्स महंगे वॉच ब्रांड में 2.8 बिलियन डॉलर (9,960 करोड़ रुपये) के रेवेन्यू के साथ सातवां सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है।

 

 

 

Latest News