फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए नहीं लेना पड़ेगा Third-party apps का सहारा,सभी फ़ोन में आया न्यू फीचर

फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए नहीं लेना पड़ेगा Third-party apps का सहारा

नई दिल्ली: सभी एंड्राइड फोन्स में बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं। अभी भी लोग फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेते हैं। ऐसे में हम यहां आपको इसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके बारे में बहुत कम लोगो को पता होगा। इस फीचर के इस्तेमाल से फाइल्स, लिंक्स, पिक्चर और वीडियो जैसे डेटा को आसानी से पास के डिवाइसेज के साथ शेयर किया जा सकता है।

इस फीचर का नाम Nearby Share है। ये फीचर गूगल द्वारा 2020 में पेश किया गया था। Nearby Share एंड्रॉयड डिवाइसेज में मिलने वाला एक फीचर है। देखा जाए तो यह बहुत काम का फीचर है। जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से कुछ सेकेंड्स में बड़ी-बड़ी फाइल्स को भेजा जा सकता है। ये लगभग सभी नए एंड्रॉयड फोन्स में ये फीचर इन-बिल्ट आता है।

ये फीचर और पियर-टू-पियर कनेक्शन बनाने के लिए ब्लूटूथ और Wi-Fi का इस्तेमाल करता है। इससे बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही दो डिवाइसेज के बीच फास्ट और सिक्योर तरीके से डेटा ट्रांसफर हो जाता है। कुल मिलाकर नियरबाय शेयर बड़ी-बड़ी फाइल्स को बिना इंटरनेट कनेक्शन के भेजने का एक बेहद ही आसान तरीका है। iPhones में ऐसा ही फीचर एयरड्रॉप नाम से आता है।

Nearby Share को ऐसे करें इस्तेमाल:

1. सबसे पहले ये चेक करें कि दोनों ही डिवाइसेज में Nearby Share फीचर मौजूद है या नहीं,ये आप होम स्क्रीन सेटिंग पैनल में जाकर देख सकते हैं।

2. इसके बाद आपको उस फाइल को सेलेक्ट करना होगा जिसे आप शेयर करना चाहते हैं। इसके बाद आपको शेयर के ऑप्शन पर टैप करना होगा।

3. फिर आपको कई ऐप्स के साथ ही पॉप-अप में ऊपर की तरफ Nearby Share का ऑप्शन लिखा दिखाई देगा।

4. आपको केवल इस पर शेयर करना होगा और रिसीवर की डिवाइस में नियरबाय शेयर का ऑप्शन ऑन करना होगा।

5. इसके बाद आपको रिसीवर का डिवाइस शो होने लगेगा। इसे सेलेक्ट करते ही रिसीवर को फाइल्स को एक्सेप्ट करना होगा।

6. एक्सेप्ट करते ही फाइल्स सीधे रिसीवर के डिवाइस में ट्रांसफर हो जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News