विज्ञापन

Nepal सीमा पर 4 करोड़ की चरस पकड़ी, एक गिरफ्तार

Charas Smuggling : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित रूपईडीहा चेकपोस्ट पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने बुधवार को एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नौ किलो 900 ग्राम चरस बरामद की। बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग चार करोड़ रुपए आंकी गयी है।.

- विज्ञापन -

Charas Smuggling : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित रूपईडीहा चेकपोस्ट पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने बुधवार को एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नौ किलो 900 ग्राम चरस बरामद की। बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग चार करोड़ रुपए आंकी गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस और एसएसबी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति बड़ी मात्रा में चरस लेकर नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी दद्दन सिंह और एसएसबी के निरीक्षक सतेंद्र कुमार सिंह ने अपने दल के साथ चेकपोस्ट पर निगरानी तेज कर दी।

मामला दर्ज कर तस्कर को न्यायालय में किया पेश

जानकारी के अनुसार, चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हुई, जिसे तुरंत रोका गया और उसकी तलाशी लेने पर उसके कपड़ों के अंदर चरस मिलने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान नेपाल के रोल्पा जिले के गोरे घरति के रूप में हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Latest News