विज्ञापन

गुरुग्राम में अपने बच्चों और तलाकशुदा पत्नी को तेजधार हथियार और पिस्तौल लेकर मारने पहुंचा व्यक्ति, पुलिस ने पकड़ा

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित गांव भीमगढ़ में एक व्यक्ति अपने बच्चों जो कि उसकी तलाकशुदा पत्नी के साथ रहते हैं को मारने के लिए पिस्तौल और तेजधार हथियार लेकर पहुंच गया। लेकिन बच्चों ने होशियारी दिखाते हुए अपने बाप को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। बच्चों ने जहां बाप जिस के सिर पर.

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित गांव भीमगढ़ में एक व्यक्ति अपने बच्चों जो कि उसकी तलाकशुदा पत्नी के साथ रहते हैं को मारने के लिए पिस्तौल और तेजधार हथियार लेकर पहुंच गया। लेकिन बच्चों ने होशियारी दिखाते हुए अपने बाप को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बच्चों ने जहां बाप जिस के सिर पर खून सवार था से अपनी जान बचाई वहीं पर अपनी मां की भी जान बचाई। आरोपी पहले भी अपनी पत्नी पर हमला कर चुका है और तलाक से पहले महिला के साथ मारपीट करता था।

बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान छत्रसाल तोमरमूल निवासी लक्ष्मण विहार फेज 2 (बिहार) के रूप में हुई है।

मारपीट के कारण ही हुआ था दोनों का तलाक

दरअसल, आरोपी अपनी तलाकशुदा पत्नी से रंजिश रखता था। क्योंकि उसकी पत्नी तलाक के बाद अपने बच्चों के साथ अलग रहती थी। जिस कारण से आरोपी पूर्व पत्नी के घर आया और जबरन घर में घुस गया। आरोपी के पास तेजधार हथियार के साथ-साथ पिस्तौल भी था।

आरोपी इससे पहले भी 2018 में अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने की कोशिश कर चुका है। जिसकी शिकायत महिला ने सेक्टर 9 पुलिस थाना के दर्ज करवाई गई थी। आरोपी महिला के साथ गालीगलौज और मारपीट भी करता था। इन सबसे तंग आकर उसकी पत्नी ने 2019 में उससे तलाक ले लिया, और गुरुग्राम आकर रहने लगी।

छत्रसाल तोमर के खिलाफ बिहार के जिला सिवान में स्थित सदर थाने में भी हत्या का मामला दर्ज है। जिसके बाद महिला की शिकायत पर सेक्टर 5 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हत्या के इरादे से आया था पूर्व पति

आरोपी हत्या के मंसूबे से पिस्तौल, चाकू, लाल मिर्च पाउडर और कफन साथ में लेकर अपनी पूर्व पत्नी को मारने के लिए पहुंचा था। यदि बच्चे उसे न पकड़ते तो वह बच्चों को भी मौत के घाट उतार देता।

जैसे छत्रसाल तोमर घर में घुसा तो बच्चों ने उसे पीछे से पकड़ लिया। छत्रसाल तोमर जब घर में घुसा तो उस दौरान उसके एक हाथ में चाकू और दूसरे हाथ में पिस्टल थी। इसके बावजूद बच्चे हिम्मत दिखाते हुए उसे दबोचने में कामयाब रहे।

आरोपी की बेटी ने आरोपी के हाथ बांध दिए और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिसकर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Latest News