जमीनी विवाद में दो भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला, 1 की मौत दूसरा गंभीर घायल

हरियाणा के रेवाड़ी में 2 सगे भाइयों पर जमीनी विवाद में कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में एक भाई की चाकू लगने से मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रेवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गांव खेड़ीडालू निवासी बलविंद्र ने.

हरियाणा के रेवाड़ी में 2 सगे भाइयों पर जमीनी विवाद में कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में एक भाई की चाकू लगने से मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रेवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गांव खेड़ीडालू निवासी बलविंद्र ने बताया कि वह और उसका भाई दीपक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव की तरफ आ रहे थे। उसका भाई दीपक कोचिंग सेंटर पर काम करता है। गांव के रास्ते में आरोपी पवन सिंह का घर पड़ता है जिनके साथ उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

जैसे ही वह पवन सिंह के घर के सामने पहुंचे तो पवन सिंह ने उन्हें रोक लिया। उसके बाद आरोपी और उसका बेटा विशाल सिंह दोनों हाथों में तेजधार हथियार चाकू इत्यादि लेकर बलविंद्र और उसके भाई दीपक पर टूट पड़े। हमले में आरोपी ने दीपक की पीठ और छाती पर 5 से 6 बार चाकू घोंपा।

बलविंद्र पर भी आरोपियों ने लगातार वार किया। बलविंद्र के मुंह पर भी आरोपियों ने चाकू मार दिया। शोर सुनकर जब लोग एकत्र होने लगे तो आरोपी मौके से भाग गए। स्थानीय लोगों ने परिजनों को खबर दी। जिसके बाद युवकों को निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। वही घायल बलविंद्र का उपचार चल रहा है।

इसी रंजिश को लेकर आरोपी पवन फोन पर जान से मारने की धमकी देकर डराता-धमकाता भी था। रंजिश के चलते उसका भाई दीपक जयपुर भी चला गया था। मामला जब शांत हुआ तो किसी काम के चलते वापस आया था। उसके वापस आते ही आरोपियों ने फिर से धमकियां देनी शुरू कर दी।

परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने 2 हफ्ते पहले भी दीपक पर हमला किया था। जिसमे दीपक खुद को बचाने में कामयाब हो गया था। परंतु इस बार आरोपियों ने दीपक को चाकू से गोद डाला और मौत के घाट उतार दिया।

बाबल थाना पुलिस ने परिजनों के बयान पर और मौके पर जांच कर आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी भी कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News