रोहतक। जिले के गांव किलोई में एक शादी समारोह के दौरान अज्ञात बदमाशों ने बारात में आए दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान मंजीत अहलावत (गांव डिगल) के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति मंजीत (गांव बलम) है।
बारात जिला झज्जर के गांव डिगल से किलोई पहुंची थी और समारोह भूमि गार्डन में चल रहा था। शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने वहां आकर फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मंजीत और मनदीप एक टेबल पर खाना खा रहे थे, तभी बदमाशों ने लगभग 8-10 राउंड फायर किए। मंजीत को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मनदीप को पैर में गोली लगी, और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मृतक मंजीत दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल रह चुका था और वर्तमान में फाइनेंस का काम करता था। वह दूल्हे का रिश्तेदार था और शादी में शामिल होने आया था। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। परिजनों ने किसी से रंजिश होने की बात से इनकार किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि हत्या के पीछे हिमांशु भाऊ गैंग का हाथ हो सकता है।
DSP वीरेंद्र सिंह और SHO प्रकाश चंद ने बताया कि फायरिंग के मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।